पुलिस कर्मी ने लौटाया खोया पर्स
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। चौकी रामझूला पर नियुक्त मुख्य आरक्षी सुवर्धन को गश्त के दौरान रामझूला बाजार में एक पर्स मिला। जिसमें 16,400 नगद, एसबीआई एटीएम कार्ड,कंपनी का पीएफ कार्ड,पैन कार्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे, जो पुष्कर सिंह नाम के व्यक्ति के थे। खोजबीन के बाद आरक्षी ने पुष्कर सिंह रावत, निवासी पोखरी, जनपद चमोली को दस्तावेजों सहित उनके सुपुर्द कर दिया।