राशन कार्ड सत्यापन के लिए मांगा दो माह का अतिरिक्त समय
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। सामाजिक कार्यकर्ता कुशलानाथ ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रेषित कर राशन कार्ड सत्यापन के लिए आवश्यक आय प्रमाण पत्र जमा करने की समय-सीमा बढ़ाने और कैंप आयोजित करने की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 4000 राशन कार्ड धारक हैं। वर्तमान में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को आय प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना है, जबकि एक प्रमाण पत्र बनने में ही 15 दिन का समय लग रहा है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण राजस्व विभाग पहले से ही व्यस्त है, जिससे प्रमाण पत्र निर्माण की गति धीमी हो गई है। ऐसे में अल्प समय मिलने की स्थिति में जरूरतमंदों के राशन कार्ड निरस्त होने की आशंका बनी हुई है। कुशलानाथ ने मांग की है कि राशन कार्ड धारकों को आय प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कम से कम दो महीने का समय दिया जाए।