हेपेटाइटिस है एक विषाणु जनित रोग, लीवर को करता है प्रभावित
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खिर्सू में स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के तत्वावधान में जनजागरुकता गोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जीशान अली ने प्रतिभागियों को हेपेटाइटिस रोग के लक्षण, प्रभाव और बचाव के उपायों की जानकारी दी।
डॉ. अली ने बताया कि हेपेटाइटिस एक विषाणु जनित रोग है, जो मुख्य रूप से लीवर को प्रभावित करता है। इसके लक्षणों में आंखों और त्वचा में पीलापन, गहरी पीली पेशाब, पेट दर्द, थकान, सिरदर्द, भूख न लगना और उल्टी जैसे लक्षण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस बी और सी लंबे समय तक इलाज न होने पर लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण बन सकते हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, प्रभारी शिवानी चौहान, शिप्रा गुसाईं सहित प्रशिक्षणरत छात्राएं एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
हेमेटाइटिस दिवस पर किया जागरूक
रूद्रप्रयाग। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में राजकीय आदर्श इंटर कालेज सिद्धसौड़ में आयोजित गोष्ठी में वायरल हेपेटाइटिस से कारण, बचाव व रोकथाम के उपाय के बारे में जागरूक किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा टेकचन्दानी, काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, जिला समन्वयक आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य सैनपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।