मोहन चंद्र की 30वीं कांवड़ यात्रा पूर्ण

DESK THE CITY NEWS
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। जब भगवान के प्रति आस्था सच्ची हो, तो जीवन का हर कठिन रास्ता भी सरल हो जाता है। यही प्रमाणित किया है हल्दूचौड़ के दीना गाँव निवासी शिवभक्त मोहन चन्द्र दुर्गापाल ने, जिन्होंने अपनी 30वीं कांवड़ यात्रा पूर्ण कर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गोमुख से लाया गंगाजल अपने गाँव के प्राचीन शिव मंदिर में चढ़ाया और भगवान भोलेनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके परिजन, शुभचिंतक और स्थानीय श्रद्धालु मंदिर में उपस्थित रहे।