जिला सहकारी बैंक हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई, दो शाखा प्रबंधक निलंबित, आठ के वेतन पर रोक

जिला सहकारी बैंक हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई, दो शाखा प्रबंधक निलंबित, आठ के वेतन पर रोक

 

DESK THE CITY NEWS

 

हरिद्वार/देहरादून। राज्य में सहकारिता क्षेत्र में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, हरिद्वार की शाखाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा के पश्चात दो शाखा प्रबंधकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि आठ शाखा प्रबंधकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
यह कार्रवाई शुक्रवार देरशाम जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के मुख्यालय बी.टी. गंज, रुड़की में अपर निबंधक सहकारिता आनंद ए.डी. शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक में की गई। बैठक में विभिन्न शाखाओं की वित्तीय स्थिति, एनपीए की समीक्षा, निक्षेप वृद्धि, ऋण वितरण और अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। वेतन पर रोक जिन शाखा प्रबंधकों की लगी उनमें रुड़की मुख्य शाखा, गणेशपुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, लक्सर, खानपुर, राइसी, तेजुपुर आदि शामिल हैं।

निलंबित शाखा प्रबंधक

बहादराबाद शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रशांत शुक्ला
खानपुर शाखा के शाखा प्रबंधक देवनारायण चौधरी

बोले डा. धन सिंह

प्रदेश में सहकारिता प्रणाली को ईमानदार, पारदर्शी और जनता के हित में कार्यरत बनाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। लापरवाही और लचर कार्यसंस्कृति को अब किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो अधिकारी परिणाम देंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, लेकिन जो अपने कर्तव्यों से विमुख हैं, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
डा. धन सिंह रावत, सहकारिता मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *