हरिद्वार को स्वच्छ रखने के लिए सभी आएं आगे, तभी स्वच्छ बनेगी धर्मनगरी

डीएम व एवं उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की संयुक्त अपील

DESK THE CITY NEWS

 

हरिद्वार। कांवड़ मेला में पहुंचे करीब साढ़े चार करोड़ कांवड़ियों की ओर से हरिद्वार में छोडी गई गंदगी के बाद धर्मनगरी में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिससे धर्मनगरी की पवित्रता के साथ ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने धर्मनगरी के लोगों से आगे आकर स्वच्छता अभियान में भागीदार बनने की अपील की है।
बता दें कि कांवड़ मेले में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से लगभग 4 से 5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे। किन्तु इतने विराट जनसैलाब के पश्चात गंगा के अनेक घाटों पर गंदगी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे अब हम सबको मिलकर स्वच्छ करना है। इस लिए 26 जुलाई शनिवार यानि आज प्रातः 7ः30 बजे से हरिद्वार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता महा अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए प्रशासन ने हरिद्वार के संत-महात्मा, व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अन्य सामाजिक संगठनों से गंगा घाटों को गोद लेकर स्वच्छता अभियान चलाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *