अधिवक्ता ने लिखाकर मुख्यमंत्री को पत्र
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। हरिद्वार के अधिवक्ता शुभम भारद्वाज ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर सरकारी अधिकारियों को सरकार द्वारा आवंटित मोबाइल नंबर वापस लेने की गुहार लगाई । अधिवक्ता शुभम भारद्वाज के अनुसार सरकार द्वारा आम जनता की सहूलियत के लिए अधिकारियों को सरकार द्वारा फोन नंबर आवंटित किए गए हैं, जिससे कि आम जनता कभी भी उनसे संपर्क कर अपनी व्यथा उनके सामने रख सके किंतु वर्तमान में अधिकारी सरकारी नंबर पर फोन ही नहीं उठाते हैं। ऐसे में मोबाइल नंबर वापस लिए जाएं।