21 अगस्त को करेंगे ऊर्जा भवन का घेराव
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। निर्मल विरक्त कुटिया में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि 21 अगस्त को स्मार्ट मीटर के विरोध में देहरादून स्थित ऊर्जा भवन का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर किसानों का शोषण कर रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार किसान, मजदूर विरोधी सरकार है। सूबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि गांव में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कनेक्शन के नाम पर सिक्योरिटी चार्ज भी लिया जा रहा है। इस अवसर पर बाबा पंडत, लवकुश कुमार, गुरमेल सिंह बाजवा, अंकुर कुमार, मनोज कुमार, शिवम् चौधरी आदि उपस्थित थे।