’“सड़क सुरक्षा में समाज की साझेदारी” की थीम पर अभियान चलाकर किया जागरूक

’“सड़क सुरक्षा में समाज की साझेदारी” की थीम पर अभियान चलाकर किया जागरूक

DESK THE CITY NEWS

 

देहरादून। यातायात के बढते दबाव के बीच बेहतर यातायात प्रबन्धन हेतु एसएसपी दून द्वारा स्वंय ग्राउण्ड जीरो पर रहते हुए लगातार सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में लोेेगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने तथा इसमें सामाजिक सहभागिता को बढावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरूआत करते हुए पुलिस द्वारा ’“सड़क सुरक्षा में समाज की साझेदारी”’ थीम पर शुक्रवार को सामाजिक संस्था अरदास समाज कल्याण ट्रस्ट के साथ मिलकर जनपद देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात पुलिस, देहरादून तथा ट्रस्ट द्वारा दिलाराम चौक, सर्वे चौक, लालपुल, बल्लूपुर, सहारनपुर चौक एवं रिस्पना पुल जैसे प्रमुख स्थानों पर यात्रियों और राहगीरों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
अभियान में यू0पी0एस0 के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों द्वारा सहयोग करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रिपल राइडिंग से बचने तथा ट्रैफिक सिग्नलों का पालन करने जैसे नियमों की व्यावहारिक और मानवीय महत्ता को सरल शैली में समझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *