विगत डेढ वर्षों के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर लगे 1060 वाहनों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्यवाही
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाते यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही सबक सिखाया।
विगत डेढ वर्षों के दौरान जनपद पुलिस द्वारा वाहनों में मल्टीटोंड/ प्रेशर हार्न का इस्तेमाल करने तथा वाहनों में निर्धारित मानकों के विपरीत म्यूजिक सिस्टम लगाकर धवनि प्रदूषण फैलाने वाले कुल 1788 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर लगे 1060 वाहनो के पुलिस द्वारा चालान किये गए तथा वाहनों से अत्यधिक धूम्र उत्सर्जन कर वायु प्रदूषण फैलाने वाले 1183 वाहनों के एम0वी0 एक्ट में चालान किये गये। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा ध्वनि तथा वायु प्रदूषण फैलाने वाले 597 वाहनों को सीज किया गया। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।