नाबालिक का अपहरण कर दुराचार के आरोपी को दबोचा
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। सेलाकुई पुलिस ने नाबालिक का अपहरण कर दुराचार करने के आरोपी को दबोच लिया। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार वादिनी निवासी सेलाकुई द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष घर से ट्यूशन के लिए गई थी, लेकिन वापस घर नही आई। जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही टीम गठित कर जांच शुरू की। पूछताछ में बालिका को लविश कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी, कुन्डा पिनाई थाना फलाउदा जिला मेरठ (उ0प्र0), हाल-बिन्नी चौक खैरी गेट सेलाकुई देहरादून द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना प्रकाश में आया। जिस पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर राजा रोड से धूलकोट की ओर जाने वाले रास्ते से दबोच लिया। जिसके कब्जे से नाबालिक अपह्ता को बरामद किया गया है। नाबालिक पीडिता के बयानों साथ घटित अपराध व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की गई। पुलिस टीम में म0उ0नि0 मीना रावत, हे0का0 महेन्द्र कुमार, का0 प्रवीण कुमार, का0 सोहन, का0 आशीष शर्मा (एसओजी) आदि शामिल थे।