स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह ने किया उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रायपुर उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. रावत बिना किसी सरकारी लाव-लश्कर, सुरक्षा दल या प्रोटोकॉल के अकेले अस्पताल पहुँचे। अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़े नर्सिंग स्टाफ उन्हें पहचान भी नहीं सके। मंत्री सीधे अस्पताल परिसर में दाखिल हुए और भर्ती मरीजों से साधारण घरेलू भाषा में हालचाल पूछना शुरू कर दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने भर्ती मरीजों से दवा, जांच, सफाई, उपचार एवं स्टाफ व्यवहार जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि चिकित्सा सुविधा में मानवता की झलक स्पष्ट होनी चाहिए। एक बुजुर्ग मरीज की पत्नी ने कहा, हमें तो लगा कोई परिवार का सदस्य हाल पूछने आया है।