643 पोलिंग पार्टियों ने स्ट्रांग रूम में जमा की मतपेटियाँ, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण के पश्चात मतपेटियाँ स्ट्रांग रूमों में जमा कर दी गयी हैं। अब, आगामी 31 जुलाई को मतगणना होगी। इससे पूर्व 28 जुलाई को द्वितीय चरण में सात विकास खण्डों में मतदान होना है।
24 जुलाई को पहले चरण में विकासखंड खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर और पोखड़ा विकासखंडों में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने कहा कि प्रथम चरण में कुल 643 मतदेय स्थलों पर मतदान सम्पन्न हुआ। 614 पोलिंग पार्टियों ने मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतपेटियों को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूमों में जमा कर दिया था। वहीं दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंची 29 पोलिंग पार्टियों ने आज शुक्रवार को विकासखंड मुख्यालयों में बनाये गये स्ट्रांग रूमों में मतपेटियों को जमा किया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के सभी आठों विकासखंडों में मतदान किसी भी अप्रिय घटना के बिना शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी स्ट्रांग रूमों की 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है तथा सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूमों में सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को द्वितीय चरण में 7 विकासखंडों मे मतदान होना है,उसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं।