क्विज फॉर अंडरग्रेजुएट्स में अभिषेक व आजम ने पाया प्रथम स्थान
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स द्वारा 38वीं पीडियाट्रिक क्विज फॉर अंडरग्रेजुएट्स का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में चयनित चार टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें टीम सी के प्रतिभागी अभिषेक बिष्ट और आजम मलिक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम डी की कीर्तिका और उत्पल की जोड़ी ने दूसरा स्थान, जबकि टीम ए से पलक और लोकेश भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया। टीम बी की पारूल और मीमांसा बर्त्वाल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बेस चिकित्सालय के लेक्चर थिएटर में किया गया, जहां प्रतियोगिता का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राकेश रावत एवं डिप्टी एमएस डॉ.दीपा हटवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ.अंकिता गिरी एवं डॉ.ज्ञान प्रकाश द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अशोक शर्मा,गायनी विभाग की एचओडी डॉ. नवज्योति बोरा, डॉ. रविंद्र, डॉ. पवन, डॉ. महेश, डॉ. सर्वजीत सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।