स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नशा मुक्ति केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की टीम द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विनय कुमार त्यागी के नेतृत्व में सोच नशा मुक्ति केंद्र नौगांव सतपुली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली व हंस फाऊंडेशन चिकित्सालय सतपुली का औचक निरीक्षण किया गया। नशा मुक्ति केंद्र में निरीक्षण के दौरान 11 मरीज भर्ती पाए गए व केंद्र में नियुक्त कर्मियों की संख्या के अनुसार उपस्थिति रजिस्टर में स्टाफ की संख्या कम पाई गई, जिसे सुधारने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही पंजीकृत मरीजों के पंजीकरण फार्म भी सही से नहीं भरे गए थे जिस हेतु केन्द्र संचालक को मरीजों के पंजीकरण फार्म सही भरने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली व हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान सभी दस्तावेज उपयुक्त पाए गए। इस दौरान नशा मुक्ति केंद्र संचालक कृष्णा बॉन्थियाल, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रूपाली, मनोचिकित्सक डॉ. आशीष गुसाईं, मनमोहन देवली, आशीष रावत मौजूद रहे।