देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल लाई रंग
DESK THE CITY NEWS
देवप्रयाग। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे चौरास क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। विधायक विनोद कंडारी की सतत पहल और प्रयासों के फलस्वरूप मढ़ी-चौरास-जाखणी पेयजल पंपिंग योजना का आज सफलतापूर्वक परीक्षण (ट्रायल रन) किया गया। ट्रायल के दौरान नैथाना पंप हाउस से पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से दर्ज की गई, जिससे क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक विनोद कंडारी का आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें वर्षों पुराने पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद है। चौरास क्षेत्र के दर्जनों गांवों को इस योजना से जोड़ने की तैयारी है, जिससे आने वाले दिनों में घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचने लगेगा। लोगों का कहना है कि यह योजना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है और अब उन्हें पानी के लिए दूर-दूर नहीं भटकना पड़ेगा। विधायक कंडारी ने कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में उनकी ओर से प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र कुंवर जिला मंत्री, कुलदीप मंडल अध्यक्ष, रणजीत जाखी, दीपक राणा, सलेश मलासी, कुलदीप चौहान, मनीष दगवान, संदीप नेगी और नरेश नेगी भी उपस्थित रहे।