छोटी सरकार बनाने को मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, देररात तक हुई वोटिंग

-सुबह से लेकर देर रात तक वोटिंग के लिए लगी रही लाइन
-युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह
DESK THE CITY NEWS
 
देहरादून। छोटी सरकार बनाने के लिए प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी, जबकि 31 जुलाई को एक साथ मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के साथ प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा खुलेगा।
गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धीरे धीरे से मतदान प्रतिशत बढ़ा। सुबह 10 बजे तक मतदान 11.72 प्रतिशत था, 12 बजे तक मतदान 27 प्रतिशत था, वहीं, 2 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 41.87 प्रतिशत पहुंच गया है। उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान देर रात तक चला। खबर लिखे जाने तक कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी थी। शाम चार बजे तक राज्य में 55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

देर शाम तक जिलावार मतदान प्रतिशत  
जिला            मतदान प्रतिशत
उत्तरकाशी        70.00
पौड़ी गढ़वाल     59.50
रुद्रप्रयाग           57.31
टिहरी               59.71
देहरादून           –
चमोली              –
चंपावत             65.59
नैनीताल            59.37
अल्मोड़ा             59.11
बागेश्वर              63.11
ऊधमसिंह नगर  72.45
पिथौरागढ़        56.70
(देर शाम तक के आंकड़े, फाइनल आंकड़े आने बाकी)

ज्योतिर्मठ में बारिश ने धीमी की मतदान की रफ्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को विकासखंड ज्योतिर्मठ में दिनभर रुक-रुक कर हुई बारिश ने मतदान प्रतिशत पर असर डाला। सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जो दिन भर रुक-रुक कर होती रही। जिसके चलते शाम 4 बजे तक पूरे ब्लॉक में 49 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने के बाद 10 बजे तक केवल चार प्रतिशत ही वोट पड़ पाए। दोपहर में मौसम थोड़ा खुलने पर मतदान प्रतिशत में उछाल आया और 12 बजे तक 29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, बारिश फिर से शुरू होने के कारण दोपहर दो बजे तक यह आंकड़ा 35 प्रतिशत और शाम 4 बजे तक 49 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया। कई मतदाता खासकर जिन्हें लंबी दूरी पैदल तय करनी थी बारिश के कारण अपने पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पाए।

मुख्यमंत्री धामी ने मां के साथ किया मतदान
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में गुरुवार को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नगला तराई, जिला ऊधमसिंह नगर में बूथ न0 3 पर लाईन में लगकर मतदान किया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी श्रीमती बिशना देवी ने भी मतदान किया। मुख्यमंत्री ने सभी ग्रामीण मतदाताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उत्साह पूर्वक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य में पंचायतों को मजबूत करने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

कैबिनेट मंत्री ने पत्नी संग किया मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पत्नी डॉ. दीपा रावत के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नौगांव स्थित अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपने गांव, अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान करते हुए डॉ. रावत ने “मेरा गांव, मेरा बूथ” की भावना को सच्चे अर्थों में चरितार्थ किया।
डीएम व एसएसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया व एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ न हो तथा शांतिपूर्ण वातावरण बना रहे, इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आमजन से अपील की गई कि वे निर्भीक, निष्पक्ष व प्रलोभनमुक्त तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम का भी जायज़ा लिया। निर्देश दिए कि मतदान संबंधी सूचना समय से प्राप्त करते हुए रिपोर्ट तैयार करना सुनिश्चित करें।

शांतिपूर्ण चला मतदान का क्रम
उत्तरकाशी।   जनपद के तीन ब्लॉक मोरी,नौगांव ओर पुरोला में बृहस्पतिवार को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान चला। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये गुरुवार को  मतदान हेतु निर्धारित समय 5 बजे तक पोलिंग बूथ पर प्रवेश कर चुके सभी वैध मतदाताओं को नियमानुसार मतदान का अवसर दिया जायेगा। निर्धारित समय तक पोलिंग बूथ पर कतार में लगे ऐसे मतदाताओं को बूथ के पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्गत पर्ची के आधार पर मतदान का मौका दिया जाएगा और तय समय तक कतार में लगे अंतिम मतदाता का मतदान होने तक सम्बंधित बूथ पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी रही।
ऑब्जर्वर ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
उत्तरकाशी।  प्रथम चरण के मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नौगांव विकासखण्ड के बूथों पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर मतदाताओं से भी फीडबैक लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने मतदान कार्मिकों को तय नियमों और चुनाव आयोग के  दिशा-निर्देशों  का पूर्णतः अनुपालन करने के निर्देश देते हुए मतदान प्रक्रिया की गति को बढ़ाने की भी हिदायत दी है। जनपद में पंचायत चुनावों के ऑर्बजर्वर अरविन्द पांडे द्वारा भी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया।

59.58 प्रतिशत रहा जिले में प्रथम चरण का मतदान
पौड़ी। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गया है। प्रथम चरण में जिले के 15 विकाड खण्डों में से 08 विकास खण्डों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हुआ। प्रथम चरण में कुल 2,41,499 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,43,699 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद में औसत 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि विकासखण्डवार प्राप्त आंकड़ों के अनुसार थलीसैंण विकासखण्ड में सर्वाधिक 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अतिरिक्त नैनीडांडा में 60.10 प्रतिशत, खिर्सू में 62.39 प्रतिशत, बीरोंखाल में 57.48 प्रतिशत, रिखणीखाल में 57.16 प्रतिशत, एकेश्वर में 57.79 प्रतिशत, पाबौ में 58.54 प्रतिशत तथा पोखड़ा विकासखण्ड में 54.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *