युद्धस्तर पर धरातल पर उतरी नगर निगम की टीम, सफाई अभियान को लिया गंभीरता से लेकर रात दिन उठाया जा रहा कूड़ा

युद्धस्तर पर धरातल पर उतरी नगर निगम की टीम, सफाई अभियान को लिया गंभीरता से लेकर रात दिन उठाया जा रहा कूड़ा
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान और अब बाद में नगर निगम की स्वच्छता टीम युद्धस्तर पर धरातल पर उतरीं हुई है। रात दिन कूड़ा एकत्रित करते हुए उसे गंतव्य पर पहुंचाने का काम निरंतर जारी है। अभियान की निगरानी के लिए स्वयं अधिकारी मैदान में उतरें हुए हैं तो ड्रोन के माध्यम से फीडबैक ले रहे हैं।
कांवड़ यात्रा में हरकी पैड़ी के साथ तमाम घाटों एवं बाजारों के साथ सड़कों पर कूड़ा ही कूड़ा जमा हो गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान कूड़ा उठाना मुश्किल हो जाता है। भारी भीड़ में कूड़ा वाहनों को बाजारों में ले जाना नामुमकिन रहा। लेकिन अब जैसे ही कांवड़ यात्रा पूरी हुई तो नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार के नेतृत्व में अधिकारी, सफाई पर्यवेक्षक पूरी टीम के साथ कूड़ा उठवाने के साथ स्वच्छता के लिए मैदान में उतर गई। अब रात दिन कूड़ा एकत्रित कराकर उसे उठवाने का काम चल रहा है। गंगा घाटों की सीढ़ियों तक का कूड़ा बाहर निकाला जा रहा है।
हालांकि कुछ सामाजिक संगठन स्वच्छता अभियान पर सवाल उठा रहे थे कि लेकिन नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रात दिन धरातल पर उतरकर कूड़ा उठाने का काम किया है, इससे सभी सराहना कर रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ सेनेट्री इंस्पेक्टर पूरी निगरानी में लगे हुए हैं। उन्होंने कूडा उठवाने के काम को चुनौती से लिया है और निरंतर काम में लगे हुए हैं। साथ ही कूड़ा उठवाते के दौरान कीटनाशक पाउडर का भी छिड़काव लगातार करवाया जा रहा है। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने टीम के कार्य की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *