श्री अखंड परशुराम अखाड़े और व्यापार मंडल ने किया रूद्राभिषेक
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। महाशिवरात्रि पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े एव शिवमूर्ति व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शिवमूर्ति चौक पर भगवान शिव की प्रतिमा पर रूद्राभिषेक किया और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की और प्रसाद वितरित किया। रूद्राभिषेक में मेयर किरण जैसल भी शामिल हुई।
मेयर किरण जैसल ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि भगवान शिव और मां गंगा की कृपा से विशाल कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ है। पंडित अधीर कौशिक ने कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन का आभार जताया और कांवड़ मेला व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। पंडित अधीर कौशिक ने सरकार से गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि सभी को गौवंश संरक्षण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, अंबर गोयल, पार्षद दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, प्रदीप बंसल, गौरव खंडूजा, वीरेंद्र अरोड़ा, आशीष बिश्नोई, रवि पंडित, हरिदत्त आदि शामिल रहे।