अभिभावकों ने लगाई प्रशासन से गुहार, नामी गिरामी निजी स्कूलों पर शिकंजा
DESK THE CITY NEWS
देहरादून मुख्यमंत्री के निर्देश और जिला प्रशासन के आक्रामक रवैये से कैंब्रियन हॉल स्कूल अब बैकफुट पर आ गया है। स्कूल ने मनमाने तरीके से 10 प्रतिशत फीस वृद्वि को 05 प्रतिशत कम कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कडा एक्शन लिया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा स्कूल पर सख्त प्रवर्तन एक्शन के बाद अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।
व्यथित अभिभावकों ने डीएम से गुहार लगाई थी। बस तभी से कार्यवाही का सिलसिला शुरू हो गया था। अब निजी नामी कैब्रियन स्कूल पर प्रशासन ने शिंकजा कस दिया है। डीएम ने सख्त हिदायत दी है कि शिक्षा का मंदिर व्यवसाय का अड्डा नहीं बनेगा, इसलिए जिला प्रशासन ने स्कूल संचालकों के पेंच कस दिए है। जिले के नामी गिरामी स्कूल को फीस कम करने के साथ ही अभिभावकों से अब तक वसूली गई अधिक फीस अब आगे घटाते हुए समायोजित करेगें। साथ ही जिला प्रशासन के एक्शन पर स्कूल को कही से भी खरीदें किताबें और ड्रेस का पत्र जारी करना पड़ा। स्कूल प्रशासन ने मनमाने तरीके से बढ़ाई 10 प्रतिशत फीस को 05 प्रतिशत तक कम कर दिया है। साथ ही स्कूल प्रशासन ने 18 जुलाई को अभिभावकों को एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अभिभावकों से वसूल किए गए अधिक शुल्क को आगामी महीनों के शुल्क में घटाते हुए समायोजित किया जाएगा। ऐसे अभिभावक जिन्होंने अभी तक फीस जमा नही की है, उन पर कोई बिलंब शुल्क भी नही लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र जिनका कम्प्यूटर साइंस विषय नहीं है, उनसे कंप्यूटर फीस नही ली जाएगी। अभिभावक किसी भी बुक सेलर दुकान से किताबें और ड्रेस खरीद करने के लिए स्वतंत्र है।