स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराना शीर्ष प्रार्थमिकता
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। पंचायत चुनावों के प्रथम चरण को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विकासनगर में चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रींफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा समस्त जोनल पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी व उपस्थित बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। बूथों पर सुरक्षा हेतु नियुक्त किया गया समस्त बल सर्वप्रथम अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख लें। साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र तथा उसके समीप किसी भी राजनैतिक दल का चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परीधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाये। पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाये जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश न करे।
मतदान केंद्रों में सुरक्षा हेतु नियुक्त बल इस बात को सुनिश्चित कर ले मतदान की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पश्चात किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाये तथा जो व्यक्ति अन्दर आ चुके हो, वे ही नियमानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने कि अनुमति किसी भी दशा में न दी जाये।
स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन एवं पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग प्रहलाद कोंडे एवं वैभव गुप्ता प्रवेक्षक मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा गस्त्यमुनि खेल क्रीड़ा मैदान में पहुंच कर स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।