जल और स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाओं के लिए जरूरी है गुणवत्ता
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस, देहरादून द्वारा उत्तराखंड के पेयजल विभाग के राज्य एवं जिला स्तरीय अभियंताओं और अधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भवन निर्माण, जल आपूर्ति, अपशिष्ट जल प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, स्वच्छता प्रणालियों तथा संबंधित बुनियादी ढांचे में भारतीय मानकों की जानकारी और उत्कृष्ट तकनीकी पद्धतियों को साझा करना था।
यह आयोजन पेयजल विभाग के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। बीआईएस देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि भारत जैसे विकासशील देश में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता विशेषकर जल और स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाओं में सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। बीआईएस द्वारा विकसित भारतीय मानक इन क्षेत्रों में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। यह कार्यक्रम अभियंताओं की तकनीकी दक्षता बढ़ाने और परियोजनाओं की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर पेयजल विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।