नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी दबोचा

DESK THE CITY NEWS
देहरादून। नेहरू कालोनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है। पुलिस ने टीम का गठन कर जांच शुरू की। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया तो नाबालिक युवती को साहिल नाम के एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना संज्ञान में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ फाइक पुत्र हैदर अली निवासी कन्हैया विहार, निकट कारगी चौक, थाना पटेलनगर देहरादून को धर्मपुर देहरादून से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से नाबालिक युवती को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, म0उ0नि0 हेमलता कुनियाल, हे0का0 विद्यासागर, म0का0 रजनी नेगी आदि शामिल थे।