त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत आज जनपद रुद्रप्रयाग के तीनों विकासखण्डों के दूरस्थ पोलिंग बूथों हेतु मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। जिसमें मंगलवार 67 मतदान पार्टियों को ससमय उनके संबंधित मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया, जिसमे से अगस्तमुनि से 20,जखोली से 42 तथा ऊखीमठ से 5 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जिन्हें मतपेटी सहित मतदान से संबंधित सभी आवश्यक सामग्री यथा-मतदाता सूची, सीलिंग सामग्री,बैलेट पेपर,स्टेशनरी किट आदि प्रदान की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पोलिंग बूथो के लिए मतदान पार्टियां रवाना
उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण में जिले के तीन विकासखंडों नौगांव, पुरोला और मोरी में 24 जुलाई को मतदान होगा। प्रथम चरण में तीनों विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित पोलिंग बूथों के लिए 81 मतदान पार्टियां मंगलवार को रवाना की गई। जबकि शेष पोलिंग बूथों हेतु मतदान पार्टियां 23 जुलाई 2025 को रवाना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

निष्पक्ष, स्वतंत्र चुनाव कराने के दिए निर्देश
रूद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक मुख्यालय में मंगलवार को पंचायत चुनाव के सफल संचालन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक वैभव गुप्ता ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जखोली विकासखंड में कुल 172 मतदान केंद्र हैं,जिनमें 69 संवेदनशील और 3 अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इन पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट इंद्रजीत बोस एवं सी.पी.रतूड़ी, तहसीलदार बी.एल.शाह, जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र, खंड विकास अधिकारी जखोली सहित सभी संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।