त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
DESK THE CITY NEWS
थराली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए थराली के 11, देवाल के 16 और नारायणबगड़ के 10 दुरस्त मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना कर दी गई हैं। मंगलवार को पंचायत चुनावों के लिए पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों से 37 दुरस्त मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टीयां रवाना कर दी गई हैं। पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली व देवाल विकास खंडों में 24 जुलाई को प्रथम चरण का मतदान को सम्पन्न होना हैं।
देवाल विकास खंड मुख्यालय से झलिया, हरमल, रामपुर, तोरती, पिनाऊ, बलाण,हिमनी, सौरीगाड़ ,नलधुरा ,मानमती, खेता, मोपाटा, मेलखेत,चोटिंग,और वाण के दो मतदान केंद्रों पर मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई वहीं थराली ब्लाक मुख्यालय से कोलपुड़ी, गेरुड़, मैन, डुंगरी, बुरसोल, चम्माखाल, आलीधार और बूंगा सहित रतगांव के दोनो मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई इसके साथ ही नारायणबगड़ विकास खंड मुख्यालय से भुल्क्याणी, सुनभी, जाख, भटियाणा, बमियाला, सैंज खैतोली, नलगाव कोट, कोथरा, कफोली, कोठली और चिरखुन के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शेष मतदान केंद्रों के लिए मतदान पार्टियां बुधवार को रवाना होंगी।