हर कार्मिक जिम्मेदारी से निभाए अपना दायित्व: सीडीओ

हर कार्मिक जिम्मेदारी से निभाए अपना दायित्व: सीडीओ

 

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय है। इसी के तहत रविवार को प्रेक्षागृह पौड़ी में मतगणना कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में 348 मतगणना सुपरवाइजर व 707 मतगणना सहायकों ने प्रशिक्षण में प्राप्त किया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया चुनाव की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का मूल आधार होती है। इसमें तैनात प्रत्येक कार्मिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना कार्य पूरी निष्पक्षता,सटीकता और समयबद्धता के साथ संपन्न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में प्राप्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। इस मौके पर प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीपक रावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में दिए चुनाव को लेकर दिशा निर्देश

रूद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रेक्षक वैभव गुप्ता ने चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील (97) एवं अति संवेदनशील (19) मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही, सभी 209 मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अजय कुमार चौधरी, अनिष पिल्लै एवं नवल कुमार के साथ उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग याक्षी अरोड़ा, जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र,खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट तथा सभी जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

तृतीय और अंतिम रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न

उत्तरकाशी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में तृतीय चरण की रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। बताया कि पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सफल चुनाव संपन्न कराने के लिये कुल 608 मतदान स्थल बनाए गए है तथा मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए से 10 प्रतिशत आरक्षित सहित 671 पोलिंग पार्टी चयनित की गई है तथा 10 प्रतिशत आरक्षित सहित कुल 3355 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है जिनमें 671 महिलाएं और 2684 पुरुष कार्मिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *