24 घंटे में किया चोरी की वारदात का पर्दाफाश, 2 शातिर गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 24 घंटे में चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने चोरी किया गया माल बरामद करने के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
शनिवार को वादी सोहित अग्रवाल निवासी बुद्धा पार्क कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा बद्रीनाथ रोड कोटद्वार स्थित मेरी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से कुछ नगदी चोरी व सामान चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज का अवलोकन किया। जिस पर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले राजेश उर्फ राजू पुत्र अजय व अजर उर्फ अज्जू पुत्र तस्लीम निवासीगण लकड़ी पड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ संबंधति धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।