समर्पित, कुशल एवं दूरदर्शी बनकर यदि युवा कार्य करे तो राष्ट्र निर्माण में निभा सकता है निर्णायक भूमिका

समर्पित, कुशल एवं दूरदर्शी बनकर यदि युवा कार्य करे तो राष्ट्र निर्माण में निभा सकता है निर्णायक भूमिका

 

DESK THE CITY NEWS

 

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में साप्ताहिक संवाद श्रृंखला के अंतर्गत विकसित भारत में युवाओं की भूमिका-2047 तक विषय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर केंद्र के समन्वयक प्रो. एम.एम. सेमवाल ने कहा कि आज का युवा यदि समर्पित, कुशल एवं दूरदर्शी बनकर कार्य करे, तो वह राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह कहा कि यदि किसी भी प्रकार की अकादमिक या प्रशासनिक समस्या हो, तो छात्रगण उन्हें कभी भी, कहीं से भी संपर्क कर सकते हैं। विश्वविद्यालय सदैव आपके साथ है। संकाय सदस्य डॉ.प्रकाश सिंह एवं डॉ. आशीष बहुगुणा ने कहा विकसित भारत का मार्ग उन्हीं युवाओं के संकल्प और सृजनशीलता से होकर गुजरता है, जो राष्ट्र सेवा को अपना धर्म मानते हैं। कार्यक्रम का संचालन साक्षी वर्मा ने किया। संवाद के दौरान दीपक सौरियाल, रोशन, विपुल, आर्यन, धर्म प्रताप, संजीव मिश्रा एवं अंकुल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *