किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़कर बढ़ाए आय वृद्धि के अवसर

किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़कर बढ़ाए आय वृद्धि के अवसर

 

DESK THE CITY NEWS

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी ने शनिवार को जनपद में उद्यानिकी को बढ़ावा देने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पॉलीहाउस निर्माण और कार्यान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ नाबार्ड की आईआडीएफ योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि पॉलीहाउस तकनीक का उपयोग कर सब्जियों, फूलों और अन्य उच्च मूल्य वाली फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिल सकेंगे और उनकी आजीविका में सुधार होगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पॉलीहाउस निर्माण की प्रक्रिया को सरल रूप से समझाएं और किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में पॉलीहाउस निर्माण के लिए सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और ऋण सुविधाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों तक पहुंचे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा पॉलीहाउस स्थापित करने वाले किसानों को तकनीकी सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करने के की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *