निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी बर्दाश्त: डीएम
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार को सभी रिटर्निंग अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर चल रही तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को परखें और कोई कमी पाए जाने पर उसे तुरंत दूर करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव का अंतिम सप्ताह काफी संवेदनशील है, लिहाजा पूरी सतर्कता बरतते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में सीडीओ एस.एल सेमवाल, एडीएम मुक्ता मिश्र, एसडीएम डुंडा देवानंद शर्मा,सभी बीडीओ, आर.ओ, जोनल मैजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट वीसी के माध्यम से जुड़े।