स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है मानकों का पालन
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून द्वारा स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड के सहयोग से शुक्रवार को देहरादून स्थित स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में एक दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता टम्टा, महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड सरकार, डॉ. शिखा जंगपांगी, निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं डॉ. आर.सी. पंत, निदेशक, सौरभ तिवारी, निदेशक, बीआईएस देहरादून द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता टम्टा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए मानकों का पालन आवश्यक है। बीआईएस के साथ मिलकर यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा। उन्होंने बीआईएस के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता जताई। निदेशक, बीआईएस सौरभ तिवारी ने कहा, आज का स्वास्थ्य क्षेत्र अत्यंत तकनीकी हो चला है और इस समय गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने के लिए मानकीकरण का अपनाया जाना अत्यावश्यक है।