साप्ताहिक हाट बाजार में मिलेंगी ऑर्गेनिक सब्ज़ियां व स्थानीय उत्पाद
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने शुक्रवार को विकास भवन परिसर में एनआरएलएम के अंतर्गत विपणन केंद्र का निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सशक्त बहिना योजना के अंन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत विकास भवन परिसर में साप्ताहिक हाट बाजार में स्थानीय उत्पाद खीरा, बैगन, लौकी, तोरी, फूल गोभी,मशरूम आदि सब्जियां स्थानीय काश्तकारों के साथ-साथ स्वयं सहायता महिला समूहों के लिये आय सृजन के सुअवसर पैदा कर रहे है। विकास भवन में यह साप्ताहिक हाट बाजार रविवार व अवकाश दिवसों में संचालित नहीं रहेगा अन्य दिवसों में सोमवार से शनिवार तक नियमित संचालित रहेगा। ऑर्गेनिक सब्जियों के उपयोग से जहाँ हम लोग निरोगी रह सकते है। वहीं शारीरिक दृष्टिकोण से यह हमारे लिये लाभकारी भी है। इस दौरान परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अजय सिंह, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।