चिन्यालीसौड़ नगर पालिका ने हासिल की ओडीएफ डबल प्लस में 8वीं रैंक

चिन्यालीसौड़ नगर पालिका ने हासिल की ओडीएफ डबल प्लस में 8वीं रैंक

 

DESK THE CITY NEWS

 

उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड़। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में चिन्यालीसौड़ नगर पालिका परिषद ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रदेश ही नहीं, देशभर के लिए एक मिसाल कायम की है। जहां एक ओर मुनिकीरेती नगर पालिका अपनी पहले की शीर्ष रैंक से नीचे खिसक गई, वहीं चिन्यालीसौड़ ने महज दो वर्षों में लंबी छलांग लगाते हुए ओपन डिफिकेशन फ्री डबल प्लस श्रेणी में स्थान प्राप्त कर लिया है।

ओडीएफ डबल प्लस का अर्थ है कि नगर न केवल खुले में शौच से पूर्णतः मुक्त है, बल्कि वहाँ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की भी प्रभावी और स्थायी व्यवस्था है। यह श्रेणी उन नगरों को दी जाती है जो स्वच्छता के सभी मापदंडों पर प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं। सीमित संसाधनों में असाधारण उपलब्धि वर्ष 2013 में नव गठित नगर पंचायत बनी जो वर्ष 2017 में नई नगर पालिका बनी है इस पालिका ने दृढ़ इच्छाशक्ति, कर्मठ टीम और जनसहभागिता के बल पर कई बड़े नगरों को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। यह इस बात का प्रमाण है कि जब नेतृत्व मजबूत हो और टीम में समर्पण हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।नेतृत्व और योगदान की भूमिका नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली और अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने इस सफलता का श्रेय विशेष रूप से पूर्व सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *