टीबी मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए जमीनी स्तर पर करें ठोस कार्य: डा. धन सिंह
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बहुआयामी कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य, संगठन और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित संवाद किया, जिससे क्षेत्र में नई ऊर्जा और दिशा का संचार हुआ।
डॉ. रावत ने थलीसैंण स्थित उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर टीबी उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस कार्य सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक निरूक्षय मित्र जोड़ने पर बल दिया। मरीजों से संवाद कर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण और वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम, खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।