दून पुलिस ने जागरूकता की पाठशाला में पढ़ाया नैतिकता का पाठ

दून पुलिस ने जागरूकता की पाठशाला में पढ़ाया नैतिकता का पाठ
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। गुरूवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्कूल, कालेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों, हानियों तथा नशे से बचने के उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो से अवगत कराते हुए नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही अपने आस पास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार की किसी भी सूचना को तत्काल स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराने के सम्बंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्सी/पोस्टर व  पम्पलेट के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओ व अध्यापकगणों एवं अभिभावकों को जीवन मे नशा न करने की शपथ दिलाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *