रौंतल मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी/चिन्यालीसौड। गुरुवार को समय दोपहर तहसील चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत अदनी रौंतल मोटर मार्ग पर एक वाहन रौंतल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक युवक की मौत होने के साथ ही दो घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसे में गंभीर घायल सूरज सिंह पुत्र शैलेन्द्र निवासी ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़ को चिन्यालीसौड़ में उपचार के पश्चात हायर सेन्टर दून अस्पताल रेफर किया गया। जबकि रामशंकर पुत्र चन्द्रमोहन निवासी ग्राम रोंतल को चिन्यालीसौड चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में अजय सिंह पुत्र चन्दन सिंह निवासी कुमराडा, चिन्यालीसौड़ की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।