शौर्य दिवस के रूप में किया जाएगा श्रद्धा और सम्मान
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस जनपद में शौर्य दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्यालय पौड़ी व कोटद्वार में स्थित प्रेक्षागृह में किया जाएगा। पौड़ी में प्रभात फेरी एजेंसी चौक से प्रारंभ होकर बस स्टेशन होते हुए प्रेक्षागृह पहुंचेगी, जबकि कोटद्वार में प्रभात फेरी तीलू रौतेली चौक से शुरू होकर कोटद्वार प्रेक्षागृह तक जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी करन रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।