पूर्व सचिव और सहकारिता आंकिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप
DESK THE CITY NEWS
चमोली। पोखरी ब्लॉक के ग्रामीण बचत केंद्र मसौली में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता और गबन के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व सचिव मोहनलाल, निवासी नौटी (कर्णप्रयाग) और सहकारिता आंकिक अमित सिंह नेगी, निवासी नौली (पोखरी) को गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया।
सहायक विकास अधिकारी राजन कुमार की तहरीर पर थाना पोखरी में मामला दर्ज किया गया था। दोनों पर वर्ष 2017 से 2023 के बीच 76 लाख 48 हजार 559 रुपये के गबन का आरोप है। जांच में मृत खाताधारकों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर और जाली दस्तावेजों के ज़रिए धन निकासी का खुलासा हुआ। 162 खातों में गड़बड़ी पाई गई, जिनमें कई निकासी फॉर्म पर एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर मिले। पुलिस ने विशेष कैंप लगाकर 110 खाताधारकों के बयान दर्ज किए, जिन्होंने निकासी की जानकारी से इनकार किया।लेखा सहायक द्वारा 1.15 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की गई, जो बैंक में जमा नहीं हुई। पूर्व सचिव ने 12.5 लाख रुपये की अवैध निकासी की, जो उनकी अधिकृत सीमा से बाहर थी। समिति पर 800 खातों में 26 लाख से अधिक की देनदारी भी सामने आई है। अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।