अभियान के तहत तैयार किए गए 1000 बीज बम

अभियान के तहत तैयार किए गए 1000 बीज बम

 

DESK THE CITY NEWS

लंबगांव। जाड़ी संस्थान के सचिव व बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल के बीज बम अभियान के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांगड़ा में चलाए गए बीज बम अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा करीब 1000 बम तैयार किए गए। कुछ बमों को छात्र-छात्राएं घर से तैयार करके लाई जबकि कुछ बीज बम विद्यालय परिसर में ही तैयार किये गये जिन्हे विद्यालय के नजदीकी निर्जन जंगलों में फेंका गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर 0के0 मालिक, सी0आर0 सेमवाल, गौतम सिंह नेगी, लोकेंद्र राणा, हरि शंकर बिष्ट, साधना पंवार, पुनीता कंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *