रामबाड़ा में 48 मीटर स्पान सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण, यातायात सुचारु
DESK THE CITY NEWS
रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रामबाड़ा क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। पिछले वर्ष आई आपदा में बह गए अस्थायी पुलों की जगह अब एक मजबूत और स्थायी समाधान के रूप में 48 मीटर स्पान का नया फोल्डिंग सेतु तैयार कर यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है।
आपदा के दौरान रामबाड़ा में स्थित दोनों अस्थायी सेतु बह जाने से करीब दो माह तक यात्रा बाधित रही थी। तत्कालीन समाधान के रूप में 18 मीटर का एक फोल्डिंग सेतु लगाया गया था,लेकिन नदी के बढ़ते कटाव और क्षेत्र की भौगोलिक जटिलताओं को देखते हुए एक बड़े स्पान के पुल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। डीडीएमए के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वान ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीआरएफ मद के अंतर्गत 48 मीटर स्पान वाले फोल्डिंग सेतु की स्वीकृति पिछले वर्ष प्राप्त हुई थी,जिसका निर्माण कार्य अब पूर्ण कर लिया गया है। इस नये सेतु के निर्माण से रामबाड़ा-भीमबली क्षेत्र में यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।