कालाढूंगी में सड़कों का काम बना चुनौती, स्थानीय लोग परेशान

कालाढूंगी में सड़कों का काम बना चुनौती, स्थानीय लोग परेशान

 

DESK THE CITY NEWS

कालाढूंगी। इन दिनों कालाढूंगी नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में सड़कों का काम चल रहा है, बरसात के दिनों में सड़कों का काम होना एक तरह से चुनौती बना हुआ है, क्योंकि बीच बीच में वर्षा व्यवधान उत्पन्न कर रही जिस वजह से सड़कें खुदी होने से स्थानीय लोग तो परेशान हो ही रहे हैं कहीं न कहीं संबंधित ठेकेदारों को भी नुकसान हो रहा है।
देखा जाए तो वार्ड नंबर तीन सहित कई वार्डों में इन दिनों सड़कों को खोद दिया गया है, और वर्षा होने से कार्य में विलंब होने से स्थानीय लोग भी परेशान हैं, क्योंकि सड़कें खुदी पड़ी हैं और वर्षा होते रहने से समय पर कार्य नहीं हो पा रहा है। इसी के साथ देखा जाए तो कार्य के बीच वर्षा हो जाने से पुख्ता कार्य की भी कोई गारंटी नहीं है। देखा जाए तो पालिका अध्यक्षा रेखा कत्यूरा के द्वारा समय समय पर सड़कों के कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है, और कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं, मगर कार्य के बीच कभी भी वर्षा हो जा रही है, वर्षा के दौरान कार्य बंद, वर्षा थमते ही कार्य शुरू ऐसे में कार्य की गुणवत्ता ठीक होने या न होने पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। अभी विगत दिन ही अपने स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान वार्ड नंबर तीन में पहुंचीं पालिका अध्यक्षा कत्यूरा ने  सड़क पर संबंधित ठेकेदार एवं अभियंता की बिना मौजूदगी में कार्य होता देख गहरी नाराजगी जाहिर की थी, उन्होंने संबंधित ठेकेदारों और अभियंता को निर्देशित किया है कि वो कार्य के दौरान मौजूद रहें और कार्य की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *