40 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार
DESK THE CITY NEWS
देहरादून। पंचायत चुनाव में परोसने के लिए बनाई जा रही कच्ची शराब का पुलिस ने भांडाफोड़ कर दिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस ने रविवार को माया देवी पत्नी स्व राम सिंह निवासी ग्राम त्यूणी गेट थाना त्यूणी जिला देहरादून के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय 500 लीटर अवैध लहन व गैस भट्टी व शराब बनाने हेतु प्रयोग उपकरणों आदि बरामद कर लिए। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मेें एसओ विनय मित्तल, कानि तेजेन्द्र रावत, कानि प्रदीप चौहान, वरुण रावत, कानि मनजीत रावत शामिल थे।