’ऑपरेशन कालनेमि’’ में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक समेत 25 वेशधारी

’ऑपरेशन कालनेमि’’ में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक समेत 25 वेशधारी

 

DESK THE CITY NEWS

देहरादून। ऑपरेशन कालनेमि यानी पहचान छिपाकर साधु के वेश में घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान लॉन्च के दूसरे ही दिन देहरादून पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कालनेमि बनकर उत्तराखंड में घूम रहे दूसरे राज्यों के कई ढोंगियों को गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बाबा के भेष में घूम रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। दून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे अन्य राज्यों के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओं को ऑपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किया है। मौके पर बैठे ढोंगी बाबाओं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र का ज्ञान नहीं था, उनके खिलाफ एसएसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रदेश में सबसे पहले दून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई की है।
शुक्रवार को एसएसपी अजय सिंह ने खुद नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में जाकर साधु-संतों का भेष धारण कर सड़क किनारे बैठे व्यक्तियों से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की गई। इनमें से ज्यादातर लोग अपने प्रोफेशन के सम्बंध में कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। न ही ये लोग ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा से सम्बन्धित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। इस पर एसएसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर ऐसे सभी व्यक्तियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेते हुए उन्हें 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।


ये पकड़े गए लोग

रूकन रकम, निवासी ढाका, बांग्लादेश, (बांग्लादेशी नागरिक)
अनिल गिरि, निवासी हिमाचल प्रदेश
मंगल सिंह, निवासी देहरादून
रोझा सिंह, निवासी देहरादून
राजानाथ, निवासी देहरादून
राहुल जोशी, निवासी देहरादून
सलीम, निवासी देहरादून
काकू, निवासी, टपरी बस्ती हरिद्वार
कोमल कुमार, निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश)
अश्विनी कुमार, निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश)
रामकुमार, निवासी बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)
सुरेश लाल, निवासी बलिया (उत्तर प्रदेश)
प्रदीप, निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
अजय चौहान, निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
रामकृष्ण, निवासी जगाधरी यमुनानगर (हरियाणा)
शौकी नाथ, निवासी यमुनानगर (हरियाणा)
मदन सिंह सामंत, निवासी जिला हरिद्वार
शिनभु नाथ, निवासी अलवर (राजस्थान)
सुगन योगी, निवासी अलवर (राजस्थान)
मोहन जोगी, निवासी दौसा (राजस्थान)
नवल सिंह, निवासी अलवर (राजस्थान)
भगवान सह, निवासी दौसा (राजस्थान)
हरिओम योगी, निवासी दौसा (राजस्थान)
गिरधारीलाल, निवासी राजस्थान
अर्जुन दास, निवासी असम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *