लंबित न्यायिक मामलों का त्वरित व आपसी समझौते के आधार पर होगा समाधान
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला जज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय चौधरी के मार्गदर्शन में जनपद में एक विशेष मध्यस्थता अभियान की शुरुआत की गयी है। राष्ट्र के लिए मध्यस्थता शीर्षक से चल रहा यह 90 दिवसीय अभियान एक जुलाई से शुरू हुआ है और इसका उद्देश्य लंबित न्यायिक मामलों का त्वरित व आपसी समझौते के आधार पर समाधान करना है।
इस अभियान के तहत वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना मुआवजा, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक लेनदेन, सेवा संबंधी मामले, फौजदारी के शमनीय प्रकरण, उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, बंटवारा, बेदखली और भूमि अधिग्रहण जैसे मामलों को प्राथमिकता दी जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली जी ने बताया कि इन मामलों का समाधान पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा और इच्छुक वादकारी 31 जुलाई तक संबंधित न्यायालयों में अपने मामले मध्यस्थता हेतु भेजने का निवेदन कर सकते हैं।