कांवण यात्रा का प्रथम चरण शुरू, शिवभक्तों की उमड़ती भीड़

कांवण यात्रा का प्रथम चरण शुरू, शिवभक्तों की उमड़ती भीड़

 

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी में ऋषिकेश से नीलकंठ मंदिर के लिए भक्ति, श्रद्धा और उमंग से परिपूर्ण कांवड़ यात्रा का प्रथम चरण आरंभ हो चुका है। जैसै-जैसे गंगाजल लेकर हरिद्वार से नीलकंठ महादेव की ओर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ रहा है, संपूर्ण यात्रा मार्ग पर भारी भीड़-भाड़ का माहौल शुरू हो रहा है।
इस पैदल यात्रा में चल रहे जनसमूह की सुरक्षा,सुविधा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पौड़ी पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। यात्रा मार्ग पर हर मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा, जोश और सेवा-भाव से निभा रहे हैं। प्रमुख पड़ावों, घाटों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, पार्किंग स्थलों, बैरिकेडिंग प्वाइंट्स और पैदल मार्गों पर पुलिस बल मुस्तैदी से डटा हुआ है। भीड़ नियंत्रण, यातायात सुचारू संचालन, महिला सुरक्षा, मेडिकल सहायता और खोया-पाया केंद्रों की व्यवस्था लगातार सक्रिय है।

 
कांवड़ियों का फूलों की वर्षा से किया स्वागत

पौड़ी।बाघखाला में शुक्रवार को कांवड़ियों का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक रेनू बिष्ट और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानन्द सरस्वती मुनि महाराज ने कांवड़ियों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक की अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल, उप जिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, उप जिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्य, तहसीलदार यमकेश्वर वैभव जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अंकित राणा,राजस्व निरीक्षक लक्ष्मणझूला सत्यपाल चौहान,राजस्व निरीक्षक यमकेश्वर चित्र सिंह रावत सहित अन्य उपस्थित थे।


जिलाधिकारी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने श्रावण कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में पहुंच रहे एवं यात्रा कर रहे कांवड़ियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना तथा यात्रा के दौरान उन्हें मिल रही सुविधाओं को परखा। जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये तथा कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न आये इसके चलते यात्रा मार्ग पर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान अधिशासी अभियंता अंदीप राणा, सहायक कंसल्टेंट आपदा प्रबंधन जयदीप पंवार, राजस्व उपनिरीक्षक महावीर नौटियाल सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *