नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार

DESK THE CITY NEWS

लक्सर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित आरोपी को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें की लक्सर कोतवाली में बीते दिनों 08 जुलाई को मुंडा खेड़ा खुर्द निवासी के द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमे पुलिस को अवगत करातें हुए बताया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को साहिब नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसके बाद उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद लक्सर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नाबालिक किशोरी को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली निरीक्षक के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे टीम आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी में जुट गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी साहिब पुत्र शराफत निवासी नेहन्दपुर सुठारी थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़िता के बयानों और डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में बयान अनुसार धारा पॉक्सो एक्ट जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *