मेयर ने वन विभाग से की तुरंत कार्रवाई की मांग
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगा दर्शन क्षेत्र एक बार फिर गुलदार की सक्रियता से दहशत में आ गया है। गुरूवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। संयोगवश युवक ने सूझबूझ और साहस से खुद को बचा लिया, लेकिन यह घटना पूरे इलाके में भय का कारण बन गई है। तत्काल कार्रवाई के निर्देश, पिंजरा लगाने की मांग घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए डीएफओ पौड़ी से संपर्क साधा। उन्होंने क्षेत्र में सघन वन विभागीय गश्त और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की।क्थ्व् ने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मेयर भंडारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि बुघाणी रोड, पौड़ी रोड,डांग ऐठाणा जैसे वन क्षेत्रों से लगे रास्तों पर सुबह उजाला होने से पहले और शाम अंधेरा होने के बाद अकेले न जाएं। बच्चों को भी जंगलनुमा क्षेत्रों में खेलने से रोकने की सलाह दी गई है।