विकास नगर विकास खंड की कटापत्थर ग्राम प्रधान सीट पर वीरेंद्र सिंह हुए निर्विरोध निर्वाचित 

विकास नगर विकास खंड की कटापत्थर ग्राम प्रधान सीट पर वीरेंद्र सिंह हुए निर्विरोध निर्वाचित 

DESK THE CITY NEWS
 विकासनगर। आपको बता दें कि जहां एक ओर जनपद देहरादून के दूरदराज जनजातीय क्षेत्र जौनसार बाबर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रधान बीडीसी सीटों पर ग्रामीणों की आम सहमति बनकर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे है वही पछवादून क्षेत्र के विकासनगर मे भी अब इस पुरानी परंपरा की शुरुआत अब इस पंचयात चुनाव मे हो गई है, विकासनगर के पंचायत चुनाव मे भी जहाँ कल कटापत्थर क्षेत्र पंचयात सदस्य सीट पर आम सहमति से नारायण ठाकुर को निर्विरोध चुना गया वही आज नाम वापसी के आखिरी दिन पर कटापत्थर के ग्रामीणों ने प्रधान पद पर भी विरेंद्र सिंह को सर्वसमति से निर्विरोध प्रधान चुनकर समाज मे सदभाव एवं एवं एकता का संदेश देने का काम किया जो क्षेत्र मे एक सराहनीय पहल के साथ पछवादून क्षेत्र मे एक स्वस्थ परंपरा की शुरुआत हुई, वही इस मौके पर निर्विरोध निर्वाचित प्रधान विरेन्द्र सिंह ने कहा कि कटापत्थर की देवतुल्य जनता ने मुझे सर्व सम्मति से निर्विरोध प्रधान चुनकर मुझ पर जो एहसान किया है मैं समस्त ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करता हूं और जो भी कार्य ग्राम पंचायत के अंदर होने हैं उन्हें इमानदारी के साथ करूंगा इस मौके पर अमर सिंह मदन सिंह टेक बहादुर बलराम राणा तिलक सिंह बलपत राणा तुलसी युद्धवीर सौरभ घनश्याम पवन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *