जिलाधिकारी ने मंदिरसमिति व ग्रामीणों की समस्याएं सुन दिया निस्तारण का आश्वासन

जिलाधिकारी ने मंदिरसमिति व ग्रामीणों की समस्याएं सुन दिया निस्तारण का आश्वासन

DESK THE CITY NEWS

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को हर्षिल-मुखवा-जांगला मोटर मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक पौधारोपण भूमि के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के मामले के सम्बंध में मुखवा पहुंचकर संबंधित अधिकारियों, ग्रामीणों, गंगा समिति के पदाधिकारियों तथा मुखवा-जांगला मोटर मार्ग समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
मुखवा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही सड़क की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आज मुखवा पहुंचे और इस संदर्भ में पूर्व में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की तथा उक्त मार्ग को लेकर गंगा मंदिर समिति और ग्रामीणों की समस्या को सुना और उनकी समस्या के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह मार्ग न केवल आवागमन की सुविधा से बल्कि क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामरिक और आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी द्वारा राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद के हर्षिल, मुखवा, जांगला मोटर  मार्ग निर्माण हेतु क्षतिपूरक पौधारोपण के लिए राज्य सरकार की भूमि उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है और इसके संबंध में संबंधित अधिकारी से जांच कराकर सरकार के स्वामित्व की भूमि का चिन्हीकरण किये जाने को कहा। बैठक में गंगा मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, सदस्य अशोक सेमवाल, अध्यक्ष गंगा सभा संदीप सेमवाल, अध्यक्ष गंगोत्री व्यापार मंडल अनिल नौटियाल सहित विभिन्न पदाधिकारी तथा डीएफओ डी.पी बलूनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि अंदीप राणा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *