क्लस्टर विद्यालय में समायोजन के निर्णय पर अभिभावकों ने जताया विरोध
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में अभिभावक अध्यापक संघ एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर विद्यालय को क्लस्टर विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में समायोजित करने पर कड़ा विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि क्षेत्र में सहशिक्षा के अनेक केन्द्र हैं परन्तु बालिका विद्यालय एकमात्र यही है। जहाँ एक और पूरे देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात हो रही है, वहीं क्षेत्र के एकमात्र बालिका विद्यालय को बन्द करके बालिकाओं के सर्वांगीण विकास को रोक कर उनके रोजगार के अवसर कम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र की पौराणिक धरोहर है, इसे खुलवाने के लिए अथक प्रयास किये गये तथा भूमि का दान किया गया है। इस विद्यालय को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित करने का निर्णय क्षेत्रीय जनता की भावना और प्रयासों पर गहरा कुठाराघात है। अभिभावकों द्वारा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून को प्रधानाचार्या के माध्यम से इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष रेखा देवी, सुनीता देवी, शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष पूजा देवी, शिव सिंह, दिनेश सिंह, पुष्पा देवी, जगदेश्वरी देवी, अनीता देवी आदि उपस्थित थे।